• Sat. Feb 15th, 2025

भक्तों ने अक्षत कलश यात्रा उत्साहपूर्वक निकाली

ByNews Desk

Dec 26, 2023
Share

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। नगर के शक्तिमाता मंदिर में श्रीरामजी की पूजा-अर्चना की गई। मंदिर से श्रीरामजी की अक्षत कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जो भगतसिंह चौराहा, परदेसीपुरा, चिंतामणि मार्ग, रावला चौक, धाकड़पुरा, फ्रीगंज चौराहा, सदर बाजार, माधवगंज, शक्ति माता चौक, देवली रोड, तहसील चौराहा होकर पुनः शक्ति माता मंदिर पहुंची, जहां समापन हुआ।

अक्षत कलश यात्रा में सारथी रथ पर श्रीरामजी विराजमान हुए एवं जुलूस उत्साहपूर्वक निकाला गया। नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई एवं जय श्रीराम के नारे राम भक्त लगाते हुए आगे चल रहे थे। श्री राम भक्त, मातृशक्ति सिर पर गंगाजल का कलश रखे हुए थी। अक्षत कलश यात्रा में ढोल-ढमाके बजाए गए। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीरामजी के मंदिर का लोकार्पण होगा। घर-घर से गंगा कलश जल ले जाएंगे एवं घर-घर दीप जलाएंगे। शांतिपूर्वक अक्षत कलश यात्रा संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *