प्रशासनिक

विकसित भारत संकल्प यात्रा: जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्रीमती पवार ने आईईसी वैन को हरी झण्‍डी दिखाई

– विभिन्न विभागों ने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाए

देवास। प्रदेश सहित जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का शुभारम्‍भ किया गया। जिलास्‍तरीय कार्यक्रम देवास में इटावा बस स्‍टैण्‍ड उज्‍जैन-देवास रोड पर आयोजित हुआ। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का शुभारम्‍भ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फ्लैग ऑफ कर किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने जिले की समस्‍त आईईसी वैन को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्‍न योजना के हिताग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाए गए थे। देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्‍टॉल का निरीक्षण किया। जिले में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्‍तर पर कार्यक्रम 17 दिसम्‍बर से प्रारम्‍भ होंगे।
जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में विधायक गायत्री राजे पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, महापौर गीता अग्रवाल, दुर्गेश अग्रवाल, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, एसडीएम बिहारी सिंह, भरत चौधरी, ओम जोशी, मनीष सेन उपस्थित थे।
जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ पंचायत एवं वार्ड स्‍तर निकाली जायेगी। जिसमें सभी पात्र हितग्राहियों को केन्द्रीय योजनाओं लाभ दिलाया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी, ब्लॉक स्तर के अधिकारी, विभाग-वार कर्मचारी और शहरी निकायों में अभियान के समन्वय के लिए समितियों का गठन किया गया है।
‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरेगी और केन्‍द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उददेश्‍य क्षेत्र प्रचार की गतिविधियों आम नागरिकों में योजनाओं के प्रति जागरूकता लाना है। सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच बनाना जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं। केन्द्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी का प्रसार करना एवं नागरिकों और लाभार्थ‍ियों से योजनाओं के संबंध उनके अनुभव जानना है।
‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में ग्राम पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जाएगी। ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना, प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वाम‍त्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्ट‍िलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वि‍त किया जायेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राजस्व विभाग, वित्तीय विभाग(बैंकिंग क्षेत्र), स्व सहायता समूह , आधार कार्ड में जानकारी अपडेशन का स्टॉल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला, खाद्य विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाया था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button