• Wed. Jul 16th, 2025

    इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसानों से की मुलाकात

    ByNews Desk

    Dec 8, 2023
    Share

    किसान नेता मंडलोई ने किया कई गांवों का दौरा

    देवास। पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसानों से चर्चा कर रहे हैं। उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वे विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं।

    शुक्रवार को उन्होंने सुबह नौ बजे ग्राम दखनाखेड़ी से अपना दौरा प्रारंभ किया। यहां ग्रामीणों से चर्चा की और समस्याआें के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद सुबह 10 बजे ग्राम नावदाखेड़ी, 11 बजे ग्राम मोला, दोपहर 12 बजे ग्राम रूपट्टा, एक बजे ग्राम चौबापीपल्या में दौरा किया। यहां पर मीटिंग रखी गई। दोपहर तीन बजे मिर्जापुर, 3.30 बजे ग्राम अकबरपुर, 4 बजे ग्राम डबलचौकी में दौरा किया।

    पूर्व जनपद सदस्य मंडलोई 10 दिसंबर को देवास जिले के ग्राम करनावद में सुबह नौ बजे, ग्राम भमौरी में सुबह 9.30 बजे, ग्राम तोशी में सुबह 10 बजे, ग्राम चापड़ा में सुबह 11 बजे दौरा करेंगे। ग्राम चापड़ा में वे प्रभावित किसानों की मीटिंग भी लेंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम मऊ, दोपहर 12.30 बजे ग्राम मोखा पीपल्या, दोपहर 1 बजे ग्राम कमलापुर, दोपहर 1.30 बजे ग्राम खेड़ाखाल, दोपहर 2 बजे धन तालाब घाट, दोपहर 3 बजे ग्राम बिजवाड़ का दौरा करेंगे। यहां मीटिंग भी आयोजित की जाएगी। दोपहर 3.30 बजे ग्राम माल्जीपुरा, शाम चार बजे ग्राम कलवार का दौरा करेंगे।

    श्री मंडलोई ने बताया कि इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन सांवेर विधानसभा क्षेत्र के साथ देवास जिले के चापड़ा, कन्नौद, खातेगांव होते हुए बुधनी तक जाती है। इसमें कई गांवों के किसानों की जमीन आ रही है। हम उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे। प्रभावित किसानाें को जब तक बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा सरकार नहीं देगी, तब तक हम किसी भी स्थिति में अपनी पुश्तैनी जमीन नहीं देंगे। श्री मंडलोई ने बताया, कि किसानों को रेलवे विभाग द्वारा जबदरस्ती नोटिस थमाए जा रहे हैं। हमने नोटिस की होली भी जलाई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *