• Fri. Jul 25th, 2025

    देर रात तक निकली भगवान मनकामनेश्वर की शाही सवारी

    ByNews Desk

    Sep 4, 2023
    Share

    – नयनाभिराम झांकियों को निहारने देवास की सड़कों पर उमड़े भक्त
    देवास। मनकामनेश्वर सेवा समिति द्वारा भगवान मनकामनेश्वर महादेव की सवारी पुराना बस स्टैंड से निकाली गई।
    जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष संजय शुक्ला व आयोजक संजय दायमा ने बताया यात्रा में नयनाभिराम चलित झांकियां, भूतों की टोली, अखाड़े, राधाकृष्ण रासलीला, हरियाणा से आये मलंग कलाकार, बैंड-बाजे, ढोल-ताशे के साथ भगवान की सुसज्जित पालकी आकर्षण का केंद्र थी। साथ ही संस्थापक स्व. राकेश खिंची का बड़ा चित्र भी लगाया गया। भगवान मनकामनेश्वर ने नगर भ्रमण किया और भक्तों को दर्शन दिए। भक्त भी पलक-पावड़े बिछाकर सड़क शहर की सड़कों पर मौजूद नजर आए। शाही सवारी ने देर रात तक नगर भ्रमण किया और पुराना बस स्टैंड पर महाआरती के साथ यात्रा का समापन हुआ।

    मुख्य अतिथियों में देवास महाराज विक्रमसिंह पंवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सुभाष शर्मा, शैलेन्द्रसिंह पंवार, शरद पाचुनकर, जय
    प्रकाश शास्त्री के साथ पार्षद राम यादव, अजय तोमर, भूपेश ठाकुर, संजय ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजजन भी मौजूद रहे।

     

    समिति पदाधिकारियों में गोपाल जोहरी, संतोष दुबे, अनिल अग्रवाल, कुलदीप नागेश, जय्यू (जतिन) खिंची, जयदीप नागेश, अमिताभ शुक्ला, सुनील माधवानी, ऋषभ जलोदिया, धर्मेश चौहान, गौतम जलोदिया, केयूर पटेल , दीपू नरवले, कमल सोनी, समीर गुप्ता, गोलू नरवले, अंकीत कुरावरे, अनुभव शुक्ला, शुभम गुप्ता, शुभम चौहान, राकेश जलोदिया, मोनी डिडवानी, अतुल पटेल, विक्की मिश्रा सहित समिति के कार्यकर्ता-पदाधिकारी मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *