प्रशासनिक

Dewas news जिलेभर में कई होटलों, रेस्टोरेंट से लिए खाद्य पदार्थों के नमूने

Share

dewas news

त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई जारी

देवास। आगामी त्यौहारों में आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसके लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लेेने की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को भी विभागीय अमले ने कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने फर्म मधु श्री स्वीट्स नेवरी-बागली मार्ग तहसील हाटपीपल्या से मावा, मावा कतली, फर्म आशीर्वाद रेस्टोरेंट देवगढ़ चौराहा हाटपीपल्या से मावा, कलाकंद, मावा बर्फी, सोन पपड़ी, फर्म उदावत रेस्टोरेंट देवगढ़ चौराहा हाटपीपल्या से कलाकंद, मिल्क केक, फर्म श्री सांवरिया दूध डेयरी देवास रोड हाटपीपल्या से दूध का नमूना, फर्म जाट दूध डेयरी देवगढ़ चौराहा हाटपीपल्या से दूध का नमूना, फर्म श्री सांवरिया दुग्ध डेयरी नेवरी-बागली मार्ग हाटपीपल्या से मिश्रित दूध का नमूना एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश वास्केल ने फर्म राजस्थान स्वीट्स नेमावर रोड खातेगांव से बीकानेर बर्फी, ओम सांई कृपा दूध डेयरी अहिल्या मार्ग खातेगांव से घी, पनीर, मावा, दही के नमूने, फर्म प्रकाश स्वीट्स बस स्टैंड खातेगांव से मावा, मिठाई के नमूने लेकर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए हैं।

गत दिवस सुरेंद्र ठाकुर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फर्म नंदनी स्वीट्स अग्रसेन नगर देवास से मलाई टिकिया, दूध कतली, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश वास्केल ने फर्म मनोज उपहार गृह बस स्टैंड नेमावर से कलाकंद, मावा, बेसन लड्डू, बूंदी लड्डू, फर्म श्री सीताराम रेस्टोरेंट से पेढ़ा, कलाकंद के नमूने एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैशाली सिंह ने फर्म पाटीदार दूध डेयरी पुंजापुरा रोड उदयनगर से मावा, दही, घी, पनीर एवं फर्म मां अंबे रेस्टोरेंट एंड एव्हरफ्रेश उदयनगर से मावा पेढ़ा, केसर पेढ़ा, रसगुल्ला, सोहन पपड़ी, फर्म शर्मा रेस्टोरेंट उदयनगर से मावा बर्फी, बेसन लड्डू, फर्म जैन मिष्ठान भंडार बस स्टैंड उदयनगर से मावा पेढ़ा के नमूने लेकर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए हैं। आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना संग्रहण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button