प्रशासनिक

त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

कई स्थानों से मिठाई, ऑइल, नमकीन व अन्य सामग्रियाें के लिए नमूने
देवास। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा, खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
अभिहीत अधिकारी निर्मला सोमकुंवर ने बताया, कि आगामी रक्षाबंधन त्योहार पर आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इस हेतु मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जांच दल द्वारा संपूर्ण जिले में नमूना एवं निरीक्षण कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को माहेश्वरी स्वीट्स जवाहर चौक देवास से बर्फी-पेड़ा, मधुर स्वीट्स उज्जैन रोड देवास से मिल्क केक, पेड़ा के लीगल नमूने एवं नमकीन सेव और दूध कतली के सर्विलेंस, आनंद स्वीट्स आनंदबाग देवास से मावा कतली एवं नमकीन सेव लूज के सर्विलेंस नमूनें, अपना स्वीट्स मोतीबंगला देवास से बेसन चक्की एवं खोपरा पाक के लीगल नमूने सुरेंद्र ठाकुर द्वारा लिए गए।
उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जांच दल द्वारा ईशपदम फूड्स सनसिटी पार्ट-2 से दम्मानी ऑइल पैक के नमूने, धारा कच्ची घानी ऑइल, रूचि वनस्पति, इमामी राइस ब्रांड ऑइल के सर्विलेंस नमूनें, एमएम स्केअर होटल्स एवं रेस्टोरेंट से सोयाबीन ऑइल का सर्विलेंस नमूना, बायोजेनेसिस 84, इंडस्ट्रीयल एरिया नं. 1, एबी रोड देवास से अडानी विल्मर बेस्चोक वनस्पति का लीगल नमूना, श्री कैलाश वास्केल द्वारा वनश्री किराना स्टोर नियर पानीगांव रोड़ बिजवाड़ तहसील कन्नौद से ऑइल, घी के नमूने व राग वनस्पति पैक, अग्नि घी के सर्विलेंस नमूने, रमेशचंद्र मांगीलाल ग्राम पोस्ट बिजवाड़ तहसील कन्नौद जिला देवास से सांची घी (पैक्ड) के लीगल नमूने, वैशाली सिंह द्वारा ललित मनोहर किराना स्टोर गांधी चौक बागली से सलोनी सोयाबीन ऑइल, सर्वोत्तम किराना स्टोर्स गांधी चौक बागली लालकिला एग्मार्क ऑइल के लीगल नमूने एवं श्री देवनारायण डेयरी बागली से मिक्स मिल्क (लूज) का सर्विलेंस नमूना, वर्षा व्यास द्वारा बाबा किराना नेवरी बागली मार्ग हाटपिपल्या से धोलपुर फ्रेश घी, श्रीराम किराना देवगढ़ चौराहा हाटपिपल्या से ऑइल के लीगल नमूने एवं कश रिफाइंड सोयाबीन ऑइल (पैक), मनन देशी घी (पैक), डेली फ्रेश घी (पैक), दिव्य अमृत कुकिंग मीडियम (पैक), रामदेव प्रीमियम पैक के सर्विलेंस नमूने लिए। इसी प्रकार 24 अगस्त को 15. दुग्धशीत केन्द्र सोनकच्छ इंदौर भोपाल बायपास रोड़ सोनकच्छ जिला देवास से मिक्स मिल्क (लूज) का सर्विलेंस नमूना, मिक्स मिल्क (लूज), पनीर (लूज), सौरभ मिल्क के सर्विलेंस नमूने लिए गए। जोशिला रेस्टोरेंट सतवास से मावा पेड़ा, राजस्थानी चाट भंडार सतवास से रतलामी सेव, लहसुन सेव के सर्विलेंस नमूने लिए गए। इस प्रकार कुल 17 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 19 लीगल नमूने एवं 25 सर्विलेंस नमूने लिए गए। आगामी त्याेहार को देखते हुए मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button