कलेक्टर की अध्यक्षता में संकुल प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी की समीक्षा बैठक आयोजित

Posted by

Share

देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में उत्कृष्ट विद्यालय देवास में संकुल प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी तथा वर्ष 2023 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा 2023 में 50 या 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल, संकुल प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने विगत वर्ष के परीक्षा परिणाम को इस वर्ष सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जुलाई एवं अगस्त के मासिक टेस्ट के आधार पर डी एवं ई ग्रेड के छात्रों की सूची तैयार कर सितम्बर माह से रेमेडियल विशेष तथा रविवार कक्षा प्रारम्भ की जाए। दो माह की अनुपस्थिति के आधार पर पत्र तैयार कर सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से पालकों तक सूचना पहुंचाई जाए। पीटीएम के सदस्यों से सतत सम्पर्क कर बैठक में उपस्थिति बेहतर की जाए तथा इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर प्राचार्यों की बैठक आयोजित करे। छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर प्रत्येक विद्यालय से मेरिट के लिए छात्रों का चयन कर उनके लिए विशेष कक्षाओं एवं विशेष कार्ययोजना तैयार करे। इसके अतिरिक्त साइकिल वितरण, स्कूटी वितरण, छात्रों की प्रोफाइल अपडेशन सीएम हेल्पलाइन , ट्रांजिशन लॉस, टेबलेट एवं स्मार्ट टीवी का उपयोग छात्र हित में किए जाने संबंधी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *