प्रशासनिक

बगैर फिटनेस परमिट के दौड़ रही थी सरदाना पब्लिक स्कूल की बसें

  • चेकिंग के दौरान आरटीओ ने जब्त की दो बसें, अन्य स्कूली बसों पर भी जुर्माना

देवास। बच्चों को घर से स्कूल तक लाने व घर तक छोड़ने के लिए हजारों रुपए फीस के रूप में लेने वाले स्कूल संचालक अपनी बसों के फिटनेस के प्रति किस कदर लापरवाह है, इसका उदाहरण आरटीओ की कार्रवाई के दौरान गुरुवार को देखने को मिला। सरदाना पब्लिक स्कूल की दो बसे बगैर फिटनेस परमिट के शहर की सड़कों पर दौड़ रही थी। इसे आरटीओ ने चेकिंग के दौरान जब्त किया। चेकिंग में अन्य स्कूलों की बसों पर भी कार्रवाई की गई।

आरटीओ जया वसावा ने भोपाल बायपास पर स्कूली बसों की चेकिंग की तो कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई। इनमें सरदाना पब्लिक स्कूल की 2 बसें तो बगैर फिटनेस परमिट के ही दौड़ रही थी। इन बसों की चेकिंग की गई तो ड्राइवर-कंडक्टर फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करवा पाए। जबकि इस स्कूल द्वारा बच्चों से फीस के रूप में भारी रकम ली जाती है। स्कूल प्रबंधन बच्चों को नियम से चलने व अनुशासित रूप से रहने तथा समय पर फीस भरने की हिदायत देता है। समय पर स्कूली फीस नहीं भरने पर पैनल्टी तक लगाई जाती है, लेकिन यही स्कूल प्रबंधन बगैर फिटनेस के अपने स्कूल की बसों को दौड़ा रहा था। नियमों का उल्लंघन करने पर आरटीओ ने दोनों स्कूली बसों को जब्त कर लिया है। इन बसों में फिटनेस के साथ-साथ अन्य कमियां भी पाई गई। इस दौरान आरटीओ ने अनामय स्कूल व सीआईए पर भी 15 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की। आरटीओ जया वसावा ने बताया इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी चलेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button