उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र के हामूखेड़ी वार्ड में छह बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। उक्त निर्माण कार्य की लागत 184.71 लाख रुपये रहेगी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उपस्थित जन-समुदाय से कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन से आसपास के लोगों को लाभ होगा। बीमार पड़ने पर ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने इस कार्य के लिये क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.संजय शर्मा, परेश कुलकर्णी, बादलसिंह चौहान, पप्पू पठान, मुकेश पोरवाल एवं क्षेत्रवासी आदि उपस्थित थे।
0 Less than a minute





