अच्छी वर्षा के लिए ग्रामीणों ने की बाग रसोई

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। वर्षा की लंबी खींच के चलते क्षेत्र में अब नित नए टोटके आजमाएं जा रहे हैं। इसी जुगाड़ में बेहरी में शनिवार को महिलाओं एवं पुरुषों ने सुबह से ही अपने घरों में चूल्हा न जलाते हुए बाग रसोई का आनंद लिया। अलग-अलग रूप में इंद्र देवता को मनाने के लिए परंपरा अनुसार टोटके किए। गांव वालों की मान्यता यह है कि ऐसा करने से इंद्र देवता प्रसन्न हुए और शीघ्र ही मानसून सक्रिय होकर क्षेत्र में वर्षा हुई। विगत 20 दिनों से बारिश की लंबी खेती से किसान परेशान नजर आने लगे हैं। भोमियाजी मंदिर प्रांगण में भी श्रद्धालु ने दाल बाटी बनाकर भगवान को भोग लगाकर भजन कीर्तन कर इंद्र देवता को मनाने की प्रार्थना की। भोमियाजी सरकार के यहां पर इंद्र देवता को मनाने के लिए इस प्रकार का प्रयोजन किया गया। बेहरी में ग्रामीण महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने दाल बाटी का आनंद लिया। गांव के बुजुर्ग भागीरथ पटेल ने बताया कि जब भी मानसून रुठ जाता है तो बाग रसोई कर इंद्रदेव की पूजा अर्चना की जाती है। शीघ्र मानसून मेहरबान होकर वर्षा होती है।



