दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में नदी, पहाड़ों के समीप 5,7 घर होने पर भी स्थापित होगी बिजली

पीएम जुगा योजना में होगा 179 करोड़ रुपए से कार्य, 33 हजार घरों को स्थायी रोशनी मिलेगी
इंदौर। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान (PM JUGA) में मालवा निमाड़ के जनजातीय़ क्षेत्रों में अत्यंत दूरस्थ 5, 7 घरों, झोपड़ियों, मजरों में रहने वाले परिवारों को भी स्थाई बिजली व्यवस्था से जोड़ा जाएगा।
इसके लिए शासन की ओर से 179 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। पश्चिम मप्र के 14 जिलों के करीब 33 हजार घरों को पीएम जुगा योजना में रोशन किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि भारत शासन की गाइड लाइन के अनुसार इंदौर और उज्जैन संभाग में पीएम जुगा अंतर्गत 5, 7 घर होने पर भी स्थाई बिजली की व्यवस्था की जा रही है। कंपनी क्षेत्र में आगर के छोड़कर शेष 14 जिलों में कार्य किया जाएगा।
इंदौर जिले महू के दूरस्थ, नदियों के समीप व पहाड़ी क्षेत्र में 85 घरों को रोशन किय़ा जाएगा। इसी तरह धार में 3454, झाबुआ में 2 हजार, आलीराजपुर में 4 हजार, खंडवा में 1841, खरगोन में 5760, बड़वानी में 9332, बुरहानपुर में 2384 घरों के लिए बिजली संबंधी कार्य होंगे।
श्री सिंह ने बताया कि इसी तरह उज्जैन जिले के 52, शाजापुर के 10, रतलाम के 2263, नीमच के 25, मंदसौर के 15, देवास जिले के दूरस्थ मजरे, टोले के 1731 घरों में बिजली का माकूल प्रबंध किया जाएगा। इसके लिए 1300 किमी 11 केवी लाइन स्थापित की जाएगी। दो हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, साथ ही 2423 किमी निम्नदाब लाइन का कार्य होगा।
मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि भारत शासन की गाइड लाइन के अनुसार इंदौर और उज्जैन के मुख्य अभियंताओं की मानिटरिंग में दूरस्थ क्षेत्रों में बसे जनजातीय परिवारों का विधिवत सर्वे करा लिया गय़ा हैं।



