देवास जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित
देवास। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषव गुप्ता ने वर्ष 2023 के लिए देवास जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। घोषित किए गए अवकाशों में नर्मदा जयंती 28 जनवरी शनिवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र खातेगांव में अवकाश रहेगा। नागपंचमी 21 सोमवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र कन्नौद में अवकाश रहेगा। भुजरिया पंचमी 31 अगस्त गुरुवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र खातेगांव में अवकाश रहेगा। गणेश चतुर्थी 19 सितंबर मंगलवार को देवास/सोनकच्छ संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में, डोल ग्यारस 25 सितंबर सोमवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र कन्नौद एवं बागली में अवकाश रहेगा। महानवमी (दुर्गानवमी) 23 अक्टूबर सोमवार को बागली/खातेगांव संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। दशहरे का दूसरा दिन 25 अक्टूबर बुधवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र देवास, सोनकच्छ में अवकाश रहेगा। दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 13 नवंबर सोमवार को देवास/सोनकच्छ/बागली/कन्नौद संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। यह घोषित स्थानीय अवकाश कोषागारों/उप कोषागारों एवं बैंकों पर लागू नहीं होंगे।



