• Sun. Feb 9th, 2025

Road Accident | दुर्घटना में MR की मौत

ByNews Desk

Mar 11, 2023

[ad_1]

Accident

FILE- PHOTO

नागपुर. गिट्टीखदान थानांतर्गत सेमिनरी हिल्स परिसर में बाइक की टक्कर से दोपहिया पर सवार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत हो गई. मृतक हजारी पहाड़ निवासी योगेश लालमणी पटेल (20) बताया गया. योगेश फार्मा कंपनी में एमआर थे. पुलिस ने योगेश के दोस्त अनुज मिश्रा की शिकायत पर आरोपी बाइक चालक फुटाला बस्ती निवासी अजय राम गुप्ता (28) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

शुक्रवार की रात 11 बजे के दौरान योगेश अपनी मोपेड क्र. एमएच-31/एफके-0578 पर सेमिनरी हिल्स के शिवाजी चौक से एलएडी चौक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विरुद्ध दिशा से बाइक क्र. एमएच-31/आर-1111 पर रांग साइड ट्रिपल सीट आए अजय ने योगेश की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. योगेश और अजय दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए.

स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने योगेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि अजय का उपचार जारी है. पुलिस ने अजय के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *