[ad_1]
वर्धा. सभी घटकों के बालकों को शिक्षा की प्रमुख धारा में लाने के लिये सरकार ने आरटीई के तहत अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों में 25 प्रश सीटें आरक्षित रखी है. इसके लिये ड्रा पध्दति से विद्यार्थियों का चयन किया जाता है़ जिले में कुल 111 स्कूलों में 1,111 सीटें आरक्षित रखी गई है़ इसके लिये 17 मार्च तक अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है़ं परंतु इस दौरान कुछ तकनीकि समस्या पैदा हो रही है.
बालकों को नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बिना अनुदानित स्कूलों में 25 प्रश प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन चलायी जा रही है़ इसमें दुर्बल व वंचित घटकों के बालकों को प्रवेश दिया जाता है़ प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत पात्र स्कूलों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है़ जिले में 1 मार्च से ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है़ जो 17 मार्च की रात्रि 12 बजे तक चलेंगी.
अभिभावकों से शिक्षा विभाग की अपील
आरटीई प्रक्रिया के चलते आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों को काफी राहत मिल रही है़ वे इस प्रक्रिया के चलते अपने बालकों को अच्छी स्कूल में पढ़ा सकते है़ गत कुछ दिनों से ऑनलाइन आवेदन दर्ज करते समय तकनीकि समस्या पैदा हो रही है़ इसके चलते अभिभावक परेशान है़ परिणामवश अभिभावकों को नेट कैफे में पहुंचकर आवेदन भरना पड़ रहा है़ इसके ऐवज में अभिभावकों से सौ से डेढ़ सौ रुपये लिये जा रहे है. वहीं दूसरी ओर अधिक से अधिक अभिभावकों से दिये गये पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अपील शिक्षा विभाग ने की है.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply