सिरोल्या (अमर चौधरी)। सिरोल्या सहित आसपास के गांवों में स्वतंत्रता दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न जगह राष्ट्रगान के बाद ध्वजारोहण हुआ। आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में शिक्षकों ने आजादी के बारे में बताते हुए महान क्रांतिकारियों, वीर सेनानियों की देश की आजादी में भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोल्या के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों की सामूहिक प्रभातफेरी गांव में निकली एवं विद्यार्थियों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए हम सब एक हैं, जय हिन्द जय भारत, भारत माता की जय, हमसे जो टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा के नारे लगाए। प्रभातफेरी में संकुल के सभी शिक्षकगण शामिल हुए। ग्राम पंचायत सिरोल्या में राष्ट्रगान के बाद बतौर अतिथियों की उपस्थिति में सरपंच मनीषा चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शेखर चौधरी, उपसरपंच राजेंद्र डियर, सचिव कन्हैयालाल पटेल, सहायक सचिव अमित चौधरी सहित पंचगण उपस्थित थे। सेवा सहकारी संस्था सिरोल्या में स्टाफ की मौजूदगी में राष्ट्रगान के बाद समिति प्रबंधक प्रहलाद चौधरी ने ध्वजारोहण किया। सहकारी दुग्ध संस्था सिरोल्या में संस्था अध्यक्ष ईश्वरलाल चौधरी ने राष्ट्रगान के बाद बतौर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। भाजपा कार्यालय पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी, कैलाश फौजी ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोल्या में सरपंच मनीषा चौधरी ने ध्वजारोहण किया। कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रगान के बाद कांग्रेसजनों ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही आसपास के गांवों में राष्ट्रगान के साथ आजादी के महापर्व पर ध्वजारोपण हुए।
0 1 minute read





