– अब तक 75 मोटर साइकिल सहित अन्य सामग्री की जब्ती/कुर्की
देवास। संचारण-संधारण संभाग देवास में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर जब्ती/कुर्की की कार्रवाई का अभियान तेज कर दिया गया है।
विजयगंजमंडी, खटाम्बा, क्षिप्रा, डबलचौकी, बरोठा में ऐसे विद्युत उपभोक्ता, जिनके द्वारा लंबे समय से देयकों का भुगतान नहीं किया जा रहा था और बकाया राशि पर काटे गए संयोजन को अवैध रूप से जोड़कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था उनके विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करते हुए जब्ती कुर्की की गई। 9 मार्च तक विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसे सक्षम उपभोक्ताओं से 75 मोटर साइकिल और अन्य सामग्री जब्त की गई। लगभग 20 बकायादारों ने कार्रवाई शुरू होने के पूर्व ही विद्युत बिलों का भुगतान कर दिया। जब्त की गई मोटर साइकिल वाले बकायादारों पर 14.70 लाख रुपए बकाया थे, जिनमें से 5.63 लाख रुपए वसूल किए जा चुके हैं।
कार्यपालन यंत्री जितेंद्र भारती ने बताया कि ऐसे कनेक्शन, जिन्हें बकाया राशि पर पोल से काटा गया है, उन्हें रात्रि में भी चेक किया जा रहा है। यदि कोई बकायादार बिना बिल भुगतान के कनेक्शन को अवैध रूप से जोड़ता है, तो उनके विरूद्ध ऊर्जा अधिनियम 2003 के तहत पंचनामा बनाकर माननीय विशेष न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। श्री भारती ने बकायादारों से अपील की है कि वे बकाया राशि का भुगतान करें और जब्ती/कुर्की और कानूनी कार्रवाई से बचे।
Leave a Reply