इंदौर। चार सालों से फरार चल रहे तीन हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह बदमाश शहर के अलग-अलग इलाकों में शराब की अवैध तस्करी का काम करता था ।
दरअसल विजय नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वर्ष 2019 में शराब तस्करी को लेकर एक बड़ी कार्यवाही की थी जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने शराब तस्करी मामले में लखन सिकरवार का नाम बताया था तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी लखन पर 3000 का इनाम भी घोषित था। लखन गुजरात राजस्थान में फरारी काट रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लखन के इंदौर पहुंचते ही धर दबोचा। पुलिस आरोपी से शराब तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
0 1 minute read




