[ad_1]
अकोला. पुलिस ने मुर्तिजापुर तहसील के माना पुलिस थाना इलाके में अवैध देशी, विदेशी शराब का परिवहन करते पाए जाने पर छापा मारकर 56 हजार 960 रुपये का माल जब्त किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, माना पुलिस थाने के पुलिस कर्मियों को सूचना मिली थी कि जामठी बु. में अवैध रूप से देशी शराब का परिवहन कर शराब की बिक्री शुरू है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छानबीन करने पर पता चलने पर सफेद बोरे में छिपाकर मोटरसाइकिल पर शराब ले जाते हुए प्रभुदास जाधव (26), निवासी साई नगर, स्टेशन विभाग, मुर्तिजापुर और रुपेश वानखड़े (27) निवासी भीम नगर, बोरगांव मंजूर को पकड़ा. पुलिस ने उनकी तलाशी लेने पर बारे में देशी और विदेशी शराब पायी गयी.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सहित कुल 56,960 रू. मूल्य की शराब जब्त कर ली है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माना पुलिस थाने में शराब प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply