Accident | दुर्घटना में पिता-पुत्री की मृत्यु, आरमोरी-वड़सा मार्ग की घटना

Posted by

Share

[ad_1]

Accident

FILE- PHOTO

आरमोरी. होली उत्सव पर अपनी ढाई वर्षिय बेटी को उसकी मां से मिलाने ले जाते समय हुई कार दुर्घटना में पिता-पुत्री की मृत्यु हो गयी. यह घटना सोमवार की रात 8 बजे के दौरान आरमोरी-वड़सा मार्ग के कालिमाता मंदिर समीपस्थ मार्ग पर घटी. मृतकों में गोंदिया जिले के कलकसा निवासी शिक्षक रमेश मोतीराम ताराम (35) और उनकी बेटी रावी रमेश ताराम (ढाई वर्ष) का समावेश है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमेश ताराम यह देवरी तहसील के ईस्तारी जिप स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. वहीं उनकी पत्नी सुनंदा कुमरे यह आरमोरी के महात्मा गांधी महाविद्यालय में प्राध्यापिका है. इस दम्पंती को रावी नामक ढ़ाई वर्ष की बेटी थी. रावि यह अपनी मां के पास आरमोरी में रहती थी. लेकिन आठ दिन पहले रमेश ताराम अपनी बेटी को कलकसा गांव ले गये थे.

वहीं सोमवार को होली उत्सव के  लिये वह आरमोरी की ओर कार से आ रहे थे. इसी बीच वडसा-आरमोरी मार्ग पर स्थित कालीमाता मंदिर समीपस्थ कार की सड़क बैठी भैंस को टक्कर लगी. जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकराकर पलट गयी. इस दुर्घटना में दोनों पिता-पुत्री की मृत्यु हो गयी. 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *