[ad_1]
उत्तर प्रदेश : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ‘होली’ (Holi 2023) का महापर्व इस साल कहीं 7 मार्च तो कहीं 8 मार्च को मनाया जायेगा। इस दिन क्या छोटा और क्या बड़ा सभी एक ही रंग में रंगे हुए नजर आते हैं। अबीर (Abir), गुलाल (Gulal) और तमाम तरह के रंगों (Colours) से लोग काफी उत्साह से होली खेलते है।
वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से होली खेलने की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर (Manikarnika Ghat in Varanasi) लोगों ने ‘चिता भस्म’ (Chita Bhasma) के साथ होली का त्योहार मनाया है। इस दौरान लोग होली के जश्न में डूबे नजर आए। बता दें कि मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म के साथ होली खेलने को लेकर लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं।
यह भी पढ़ें
UP: Holi celebration with ash at Manikarnika Ghat in Varanasi (04/03) pic.twitter.com/biCKeZu3gF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 5, 2023
रंग भरी एकादशी के दूसरे दिन काशी के महाशमशान मणिकर्णिका घाट पर जलती चिताओं के बीच डमरू के गणगणाहट पर विस्मय कर देने वाली हर हर महादेव उद्घोष के साथ चिता के राख से होली खेली गई। इसको लेकर ऐसी मान्यता है कि “बाबा श्री विश्वनाथ” स्वयं अपने भूत-प्रेत के साथ होली खेलने शमशान पहुंचते हैं। तब से वह परम्परा आज भी अटल है।
[ad_2]
Source link
Leave a Reply