[ad_1]
मुंबई: भाजपा नेता किरीट सोमैया ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है। सोमैया ने दावा किया है कि, ठाकरे के पार्टनर और उनके विधायक रविंद्र वाईकर ने करीब 500 करोड़ का घोटाला किया है।
किरीट सोमैया ने कहा कि, मुंबई महानगरपालिका ने जो जमीन खेल के मैदान और गार्डन के नाम पर रखी थी, उसे एमएलए वायकर अपने नाम करके एक फाइव स्टार होटल बना रहे हैं। इसका नाम मातोश्री फाइव स्टार होटल रखा जा सकता है। यह सब ठाकरे के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुआ। इसमें महानगरपालिका का भी बड़ा हाथ है।
बना रहे फाइव स्टार होटल
बीजेपी नेता का आरोप है कि, ठाकरे गुट के विधायक रविंद्र वाईकर ने मुंबई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर महानगरपालिका के खेल के मैदान और गार्डन के लिए करीब 2 लाख वर्ग फुट की जमीन पर कब्जा किया है और वो यहां फाइव स्टार होटल बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें
सोमैया ने यह भी कहा कि, उन्होंने पूरे मामले की शिकायत मुंबई महानगरपालिका प्रशासन से और महाराष्ट्र सरकार से की है, जिसके महानगरपालिका ने फरवरी 2023 को रविंद्र वाईकर को एक नोटिस भेजा है। इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा है कि महानगरपालिका की इस जमीन पर किस हक से फाइव स्टार होटल बनाया जा रहा है।
इस घोटाले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए
ख़बरों के मुताबिक, सोमैया ने कहा कि, मातोश्री आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट के नाम पर जोगेश्वरी विकरोली लिंक रोड पर ही महानगरपालिका की जमीन है। बीजेपी नेता ने कहा कि, इस जमीन को उद्धव ठाकरे के खास रविंद्र वाईकर एक होटल की तरह सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं। अब महानगरपालिका की दूसरी जमीन पर घोटाला करके पांच सितारा होटल बनाया जा रहा है। किरीट सोमैया ने यह मांग की है कि, 500 करोड़ के इस घोटाले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। वहीं, जमीन पर पांच सितारा होटल बनाए जाने के काम को तुरंत रोका जाए।
[ad_2]
Source link
Leave a Reply