,

संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जागृति ने प्राप्त किए श्रेष्ठ अंक

Posted by

Share

देवास। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2022-23 का परीक्षा परिणाम जारी हुआ। उक्त परीक्षा में देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें देवास के शिक्षाविद एवं कानूनविद भैरवप्रसाद चौधरी की प्रपोत्री जागृति चौधरी ने मप्र में उत्कृष्ट श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए। कुं. चौधरी को गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की प्रमुख शैलबाला पंड्या के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कक्षा पांचवीं से कॉलेज लेवल तक देश की 11 भाषाओं में आयोजित हुई। उक्त परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ विद्या का भी विकास हो और हमारे विद्यार्थी भारतीय संस्कृति के मूल्यों को जान सके। जागृति की इस उपलब्धि पर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, विधायक गायत्रीराजे पवार, विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिंह पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भाजपा जिलामंत्री हरीश देवलिया, विहिप जिलाध्यक्ष मनोहर पमनानी, जिलामंत्री संदीप चौबे सहित अन्य स्नेहीजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *