जुनेश्वर महादेव की बारात निकालकर 17 क्विंटल खिचड़ी बांटी

Posted by

Share

देवास। जुनेश्वर महादेव मंदिर के शिव भक्तों द्वारा शिवरात्रि महापर्व पर शिव बारात निकालकर महाप्रसाद का वितरण किया। सामाजिक कार्यकर्ता अनिलसिंह ठाकुर ने बताया कि मेंढकीचक में जुनेश्वर महादेव की बारात निकालते हुए नगर भ्रमण कराया गया। शिव बारात झांझ, मंजीरे, डमरू, भूतों की टोली, ढोल, ढमाके के साथ धूमधाम से निकली।

महादेव के साथ बाराती के रूप में शिवभक्त व भूतों की टोली शामिल थी। पं. विमल गोस्वामी ने जुनेश्वर महादेव का प्रातः 4 बजे जलाभिषेक, पूजा-अर्चना कर महाआरती की। तत्पश्चात भक्तों के दर्शन का सिलसिला प्रारंभ हुआ। भक्तों को महाप्रसादी के रूप में 17 क्विंटल फरियाली खिचड़ी व छाछ का वितरण किया गया। आयोजन में हटेसिंग दरबार, लक्ष्मणसिंह ठाकुर, जितेंद्र सिंह, महेंद्रसिंह ठाकुर, अभिषेक चौधरी, गोलू वर्मा, नरेंद्र वर्मा, श्रवणसिंह ठाकुर, प्रेमसिंह बैस, सचिन कुमावत, विनोद नायक, राजू वर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *