खेत-खलियानधर्म-अध्यात्म

बारिश में लगाए 2 हजार पौधों को नष्ट कर रहे भेड़, बकरी, ऊंट

Share

देवास। सदगुरु कबीर प्रार्थना स्थली प्रतापनगर में हरियाली से खुशहाली की ओर कदम बढ़ाते हुए एवं पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए मानव सेवा का कार्य किया गया है। सतगुरु मंगल नाम साहेब ने बताया कि बारिश में वन विभाग के सहयोग से करीब 2 हजार बांस के पौधे लगाए गए। इन्हें विधिवत पानी दिया जा रहा है, ताकि वे बड़े हो जाए, लेकिन इन दिनों राजस्थानी गडरिया द्वारा ऊंट, भेड़ें चराकर पौधों को करीब 3 दिन से रौंदा जा रहा है। अब तक कई पौधों को नष्ट किया जा चुका है। मंगलनाम साहेब ने बताया कि चरवाहों को बार-बार समझाइश देने के बाद भी अपनी भेड़-ऊंट एवं बकरियों को कबीर प्रार्थना स्थली से निकालने को राजी नहीं हो रहे हैं। ये भेड़ें, बकरियां चौकीदार के लिए बनाए गए घर में घुस गई और खाने-पीने का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। ये जबरन डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने बताया कबीर प्रार्थना स्थली पर असामाजिक तत्वों का डेरा भी जमा रहता है, जो दिन में भी शराबखोरी करते रहते हैं। सदगुरु कबीर सर्वहारा प्रार्थना स्थली सेवा समिति प्रतापनगर ने जिला प्रशासन से पौधों को बचाकर इन गडरिया को भेड़ बकरियों को अन्यत्र ले जाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button