-उतार-चढ़ाव भरे जीवन में वही विजयी होगा, जिसमें होगी सकारात्मक ऊर्जा
जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण जरूरी है और इसके लिए हमें सकारात्मक ऊर्जा से पूर्ण होना चाहिए। पूरे जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और उनसे हमें संघर्ष करना होता है। इस संघर्ष में वही विजय होता है, जिसके पास सकारात्मक भाव और ऊर्जा होती है, क्योंकि इसके बिना हम उसमें सफलता प्राप्त नहीं कर सकते।
सकारात्मक ऊर्जा के लिए हमें हमारा मन स्वच्छ और निर्मल रखना होता है। हमारे आस-पास के वातावरण को सुंदर और स्वस्थ रखना होता है। पेड़-पौधे, पशु-पक्षी के प्रति भी हमें मानवीय दृष्टिकोण रखना होता है। जब हम सब के प्रति करुणा का भाव रखते हैं तो हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा भरपूर होती है। हम उससे हमारा जीवन तो सुधारते हैं, दूसरे का जीवन भी सुधार सकते हैं और उसे सही राह पर ला सकते हैं। नकारात्मक भाव से हम केवल हमारा ही नहीं, बल्कि आसपास का वातावरण भी खराब करते हैं और उससे हमारी प्रगति रूकती है, इसलिए प्रतिदिन अपने ईश्वर का सच्चे हृदय से स्मरण करें। अपने अलावा परिवार और समाज के लिए भी समय निकालें और जो बन सके वह सहायता करें। यह सब कार्य आपको सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगे और आप एक श्रेष्ठ कार्य करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
- महेश सोनी
प्रधान अध्यापक,
शासकीय मावि, महाकाल कॉलोनी, देवास
Leave a Reply