– फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी
देवास। लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के निर्देशानुसार सीएम राइज मॉडल उमावि देवास में कक्षा 1 एवं कक्षा 6 में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। आवेदक प्रवेश फॉर्म 15 फरवरी तक विद्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के मध्य प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने बताया कि निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार लॉटरी पद्धति द्वारा पारदर्शिता अपनाते हुए प्रवेश दिए जाएंगे। विद्यालय में कक्षा पहली में हिंदी माध्यम में 30 सीट पर एवं कक्षा 6 में अंग्रेजी माध्यम में 40 सीट एवं हिंदी माध्यम में केवल 20 सीट पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा परिणाम प्राप्त होने के पश्चात रिक्त सीट होने की स्थिति में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर एसएमडीसी के अनुमोदन से प्रवेश दिया जा सकेगा।
Leave a Reply