सीएम राइज स्कूल: नृत्य-नाटक में विद्यार्थियों ने दी उम्दा प्रस्तुति

Posted by

Share

– लघु नाटिका से समाज को दिया मोबाइल के दुरुपयोग रोकने का संदेश

– भरत नाट्यम, बिहू, योगा, कराटे, खेलकूद में दिखाई अपनी प्रतिभा

देवास। बालगढ़ रोड स्थित सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, नृत्य, अभिनय, गीत-संगीत के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय में वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। मोबाइल के दुरुपयोग नाटक में विद्यार्थियों ने अपने उम्दा अभिनय से समाज को संदेश दिया। भरत नाट्यम, बिहू जैसे सांस्कृतिक नृत्य को देख दर्शक प्रशंसा किए बगैर नहीं रह सके। आयोजन में विद्यार्थियों के साथ ही स्कूल स्टॉफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें विद्यार्थियों ने टॉलीवुड डांस, आर्टिस्टिक योगा, कराटे प्रदर्शन, भरतनाट्यम, बिहू आदि सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मोबाइल का दुरुपयोग एवं घरेलू हिंसा पर आधारित लघु नाटक भी दर्शकों ने सराहे। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न गानों की पैरोडी उपस्थित जनसमूह को पसंद आई। दर्शकों ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए लगातार तालियां बजाईं। अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों की सराहना की।

मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रतिनिधि व देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल उपस्थित थे। पार्षद राजा अकोदिया, नितिन गुप्ता, श्री कांटे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थी प्रतिभासंपन्न है। ये विद्यार्थी पढ़ाई के साथ ही खेलकूद, नृत्य, गीत-संगीत के क्षेत्र में भी अग्रणी है। इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। इस विद्यालय ने स्वच्छता के क्षेत्र में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यहां के बच्चे स्वच्छता के ब्रांड एंबेसेडर बन सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं गणेश वंदना से हुई। प्राचार्य देवेंद्र बंसल, डॉ. नीलू दुबे, डॉ. फैज अहमद जिलानी, रवींद्र नरवरे, हजारीलाल जाट ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने स्वागत भाषण में अतिथियों एवं पालकों के बीच शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण सीएम राइज विद्यालय की अवधारणा रखी।

समस्त कार्यक्रम प्राचार्य श्री बंसल के मार्गदर्शन में तैयार किए गए। नृत्य शिक्षिका अनुष्का जोशी एवं संगीत शिक्षिका दीक्षा महेश्वरी के निर्देशन में कार्यक्रम तैयार किया गया। कराटे के लिए आतिश सर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। श्वेता काकड़े एवं लक्ष्मी पाटीदार के मार्गदर्शन में अनवेषा वर्मा, हर्षित पाटिल व चेताली सिसौदिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। तकनीकी सहयोग प्रतीक जोशी एवं अंकित चौहान का रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष सहयोग स्मृति शर्मा एवं निशा नागर का रहा। आभार प्रदर्शन प्रांजल रंजन अवस्थी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *