देवास

40 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए पटवारी अशोक मोदी

Share

 

ढोल-धमाकों व आतिशबाज़ी के बीच सजी कार में घर पहुंचाया

देवास (राजेश बराना)। नगर तहसील देवास में पदस्थ पटवारी अशोक मोदी का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। 40 वर्ष 9 दिन की लंबी और अनुकरणीय सेवा पूरी करने के बाद 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए श्री मोदी को इस अवसर पर सहकर्मियों, वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय जनों ने गर्मजोशी से सम्मानित किया।

उज्जैन रोड स्थित तहसील कार्यालय में आयोजित इस समारोह में एसडीओ, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में उपस्थित पटवारियों ने अशोक मोदी को शाल–श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सभी वक्ताओं ने श्री मोदी की कर्तव्यनिष्ठा, सरलता और जनता के प्रति संवेदनशील कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।

अपनी सेवा अवधि के दौरान श्री मोदी ने देवास जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें एक यादगार सम्मान देते हुए ढोल-धमाकों और आतिशबाज़ी के बीच सजी कार में बैठाकर उनके निवास स्थान तक ले जाया गया।

पूरे मार्ग में उत्साह का वातावरण बना रहा और स्नेहिजनों ने पुष्पवर्षा कर शुभकामना दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, पटवारी, इष्टमित्र एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने अशोक मोदी के उज्जवल भविष्य और स्वस्थ, सुखमय जीवन की मंगलकामना की।

 

Related Articles

Back to top button