प्रशासनिक
फार्मर पंजीयन और आरओआर लिकिंग शिविरों में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन का वेतन काटा

देवास। जिले में फार्मर पंजीयन और आधार से खसरो के लिकिंग कार्य के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
तहसीदारों द्वारा शिविरों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। उदयनगर तहसीलदार द्वारा ग्राम पानकुआ, रामपुरा, गुराड़दा, पाण्डुतालाब का निरीक्षण करने पर पटवारी निधि सिकरवार, पिंकी मुजाल्दे, सुमित वाने एवं कमल किशोर शिविर में उपस्थित नहीं पाये जाने पर इन पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई।



