देवास। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिवेंद्र मिश्रा के निर्देशानुसार तुमुल सोशल फंडामेंटल डेवलपमेंट सोसायटी देवास द्वारा जागरुकता कार्यक्रम दिनांक 8 दिसंबर की शाम को किया गया। जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत “समुदाय को नेतृत्व करने दे” थीम के साथ कैंडल मार्च से की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एचआईवी ऐड्स के बारे में जानकारी दी गई। टोल फ्री नं. 1097 के बारे में जानकारी दी गयी। सभी को समय-समय पर अपनी एचआईवी जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया।
0 Less than a minute





