इंदौर

विद्युत वितरण कंपनी एवं उपभोक्ताओं को वर्ष 2024 में मिलीं कई सौगातें

Share

indore news

इंदौर। मालवा निमाड़ क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लिए वर्ष 2024 की सौगातों वाला एवं उपलब्धियों, सुविधाओं से युक्त रहा। कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने एक ओर जहां समय पर बिजली बिल राशि चुकाने वालों के प्रति आभार माना है, वहीं अपने दायित्वों का समर्पित भावना से निर्वहन करने वाले कार्मिकों को बधाई भी दी है।

एक वर्ष के दौरान जहां कंपनी क्षेत्र में 3200 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली वितरित हुई हैं, यह पिछले वर्ष की समान अवधि से साढ़े चार प्रतिशत ज्यादा है। वित्तीय वर्ष के दौरान प्रत्येक माह कंपनी को 900 से 1000 करोड़ रुपए की बिजली बिल राशि प्राप्त हुई है, यह भी गत वर्ष से अधिक हैं। वर्ष 2024 के दौरान कंपनी क्षेत्र में चार लाख से ज्यादा अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, इसमें से पौने दो लाख इंदौर शहर में लगे हैं। अब कुल स्मार्ट मीटरों की संख्या 9.30 लाख हो गई हैं। ये स्मार्ट मीटर उपभोक्ता संतुष्टि एवं पारदर्शिता के लिए काफी कारगर साबित हुए हैं।

30 नए ग्रिडों से बिजली आपूर्ति-
वर्ष के दौरान करीब 30 स्थानों पर नए 33/11 केवी के ग्रिड तैयार कर बिजली वितरण प्रारंभ किया गया। इनमें इंदौर और उज्जैन जिले में सबसे ज्यादा ग्रिड बने। कंपनी की स्मार्ट मीटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी शाखा ने विशेष प्रयास कर ऑटोमेशन कार्य किया, इससे अब यदि बिल बकाया होने पर स्मार्ट मीटर से संबंधित उपभोक्ताओं की बिजली कटती है, तो कैशलेस तरीके से बिजली बिल भरते ही अपने आप जुड़ जाएगी।

स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए दफ्तर नहीं जाना पड़ रहा, न ही उन्हें किसी को जमा रसीद दिखाना पड़ रही है। नए एवं पहले से पदस्थ कार्मिकों की ट्रेनिंग के भी विभिन्न सत्र कर विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान, प्रजेंटेशन कराए गए, ताकि कार्मिकों की क्षमता वृद्धि हो एवं कंपनी-उपभोक्ता हित में वे और ज्यादा अच्छा कार्य कर सके। खेल गतिविधियों में भी स्थानीय एवं राज्य स्तर पर कंपनी के कार्मिकों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक भी अर्जित किए।

जबलपुर में मिला सम्मान-
स्वतंत्रता दिवस पर ऊर्जा विभाग के जबलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय द्वारा खेल क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन को लेकर कंपनी के दो इंजीनियरों एवं एक तकनीकी कर्मचारी को सम्मानित किया गया।

एक पेड़ मां के नाम अभियान-
2024 में पौधरोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कंपनी के कार्मिकों ने 20,000 से अधिक पौधरोपण कर प्रकृति को बचाने एवं संवारने का प्रेरक कार्य किया। मीटरीकरण के लिए जरूरी है, मीटरों की सटीक एवं पारदर्शी तरीके से समय पर टेस्टिंग, इसके लिए इंदौर, उज्जैन समेत अन्य स्थानों पर लैब की क्षमता बढ़ाई गई।

चार लेब NABL प्रमाणित-
वर्तमान में कंपनी की चार लेब NABL प्रमाणित हैं। इनमें दो लेब इंदौर के पोलोग्राउंड में और दो लेब उज्जैन में कार्यरत हैं। इन लेबों में भारत शासन के मापदंडों के अनुरूप मीटर, ट्रांसफार्मर, केबल, कंडक्टर (तार) की टेस्टिंग हो रही हैं। वर्ष के अंतिम माह में पेशनरों के लिए अभियान चला गया और रिकार्ड संख्या में करीब 14300 पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र अर्जित किए गए, इससे उन्हें आगामी एक वर्ष की पेंशन राशि समय पर मिल सकेगी।

2573 कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया-
मप्र शासन के संकल्प पत्र की पूर्ति के लिए एवं ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने राज्य की सभी कंपनियों के लिए 2573 कार्मिकों की भर्ती प्रकिया प्रारंभ की हैं। इसके लिए एमपी ऑन लाइन के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे है। अगले वर्ष इन पदों की पूर्ति होने से कंपनियों एवं उपभोक्ता सेवाओं के संचालन के कामकाज में आसानी होगी।

Solar panels

रूफ टॉप सोलर कनेक्शन दुगुने हो गए-
मालवा निमाड़ में वर्ष 2024 के दौरान 11 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने अपने परिसरों, छतों पर रूफ टॉप सोलर संयत्र लगाए। वर्ष के अंतिम सप्ताह में कंपनी क्षेत्र में रूफ टॉप सोलर संयंत्र वाले उपभोक्ताओं की कुल संख्या 22800 हो गई। वर्ष में कुल कनेक्शन दुगुने हो गए, वहीं कुल क्षमता 200 मैगावाट से ज्यादा हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button