देवास

10 साल से निभा रहे देशभक्ति की परंपरा

Share

– शिवसेना जिला प्रवक्ता संजू भाटी हर 15 अगस्त पर करते हैं ध्वजारोहण

देवास। देशभक्ति केवल शब्दों तक सीमित न रहे, बल्कि कर्म से भी दिखाई दे— इसी सोच को जीवंत कर रहे हैं शिवसेना जिला प्रवक्ता संजू भाटी। उनके लिए 15 अगस्त केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि जीवन का उत्सव है। बीते दस वर्षों से वे हर वर्ष 15 अगस्त पर ध्वजारोहण का आयोजन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते आ रहे हैं।

अर्जुन नगर, वार्ड नंबर 6 निवासी भाटी न केवल राष्ट्रीय पर्वों पर बल्कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। वे 26 जनवरी पर ध्वजारोहण, महाशिवरात्रि पर खिचड़ी भंडारा, होली पर होलिका दहन, जन्माष्टमी पर धार्मिक आयोजन, गणेश स्थापना, नवरात्रि में नवदुर्गा स्थापना और दशहरे पर रावण दहन जैसे अनेक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करते आ रहे हैं। इन आयोजनों में शहर की कई जानी-मानी हस्तियां भी उपस्थित रहती हैं।

सिर्फ आयोजन ही नहीं, समाज सेवा में भी संजू भाटी का योगदान उल्लेखनीय है। चाहे गौ माता की सेवा हो, जरूरतमंदों को आर्थिक व सामग्री सहायता देना हो या रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाना- भाटी हमेशा आगे रहते हैं। वर्ष 2012 से शिवसेना में सक्रिय रहते हुए उन्होंने एक सच्चे शिवसैनिक की भूमिका निभाई है। मध्यमवर्गीय परिवार से आने के बावजूद उनकी निष्ठा, समय और संसाधन पूरी तरह जनसेवा और राष्ट्र सेवा में समर्पित रहते हैं।

भाटी का कहना है देश की आज़ादी हमें बड़े संघर्ष और बलिदान के बाद मिली है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे बनाए रखने और मजबूत करने के लिए हर संभव योगदान दें। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर भी देश और समाज के लिए काम करें। जब तक हमारे दिल में तिरंगे के लिए सम्मान और त्याग की भावना जीवित है, तब तक हमारा देश दुनिया में सबसे ऊंचा रहेगा।

भाटी ने आगे कहा कि गौ सेवा, मानव सेवा और देशभक्ति, ये तीनों उनके जीवन का मूल मंत्र हैं और जीवनभर इन्हीं के लिए काम करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button