प्रशासनिक
आईटीआई परिसर देवास में रोजगार मेले का आयोजन 7 अगस्त को

देवास। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के युवाओं रोजगार के अवसर एक ही छत के नीचे देने के उद्देश्य से जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई देवास द्वारा संयुक्त युवा संगम का आयोजन 7 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आईटीआई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में किया जाएगा।
युवा संगम में कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक योग्यताधारी आवेदकों का साक्षात्कार लेकर चयन की कार्यवाही की जाएगी। युवा संगम में शासकीय विभागों द्वारा रोजगार स्वरोजगार कैरियर काउन्सिलिंग की जानकारी दी जाएगी।



