राज्य

नकली खाद से भरा ट्रक किया जब्त

Share

उर्वरक के सैम्पल जांच में पाए गए अमानक

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में नकली खाद और कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

रायसेन जिले के ग्राम बागोद में गत दिवस प्रशासन और ग्रामीणों की सतर्कता से नकली खाद से भरा एक ट्रक पकड़ा गया, जिसे डीएपी के नाम से बेचा जा रहा था। बताया गया कि ट्रक से बड़ी मात्रा में नकली उर्वरक गांव में पहुंचाया जा रहा था। ग्रामीणों ने उर्वरक नकली होने का संदेह होने पर इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना प्राप्त होते ही कृषि और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक रोककर उर्वरक की जांच की। ट्रक में उर्वरक की 92 बोरियां पाई गई।

जांच में उर्वरक मानकों पर खरा नहीं उतरने पर मौके पर पंचनामा बनाया गया। उर्वरक सहित वाहन को जब्त किया गया। प्रयोगशाला भोपाल द्वारा की गई जांच में उर्वरक के सैंपल अमानक पाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 24 जुलाई को नागोद ग्राम में अमानक खाद जब्त कर सलामतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button