बोगस पंजीयन एवं कर अपवंचन रोकथाम पर जीएसटी अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

उज्जैन। जीएसटी में ऑनलाईन कार्यों की व्यवहारिक जानकारी से अवगत कराने के लिए वाणिज्यिक कर विभाग उज्जैन संभाग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय संभागीय औद्योगिक संस्थान उज्जैन पर किया गया।
इसमें उज्जैन के वृत्त, देवास, राजगढ़ तथा शाजापुर वृत्त के करीब 80 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण रीता चतुर्वेदी संयुक्त आयुक्त उज्जैन संभाग के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
मास्टर ट्रेनर्स प्रीति जौहरी, संयुक्त आयुक्त, मुख्यालय, संगीता सिंह भदौरिया, उपायुक्त उज्जैन वृत्त 1, विजय रावत उपायुक्त देवास, दिलीप धाकड, सिस्टम एनॉलिस्ट, मुख्यालय इन्दौर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
जीएसटी प्राईम पोर्टल पर प्रदर्शित रिपोर्ट के माध्यम से बोगस पंजीयन एवं फर्जी आईटीसी पॉसऑन करने वाले डीलरों की पहचान एवं संदिग्ध डीलरों पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को हंड्स ऑन सेशन के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से पोर्टल पर रिपोर्ट्स का विश्लेषण करना सिखाया गया, जिससे उन्हें व्यवहारिक दक्षता प्राप्त हो सके और इन रिपोर्ट्स के आधार पर संदिग्ध डीलर्स की पहचान की जाए तथा समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल केएल सुनहरे द्वारा प्रशिक्षण व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया।



