राज्य
नगरीय प्रशासन विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू

भोपाल। नगरीय प्रशासन विभाग में प्रमोशन प्रक्रिया के तहत 25 जुलाई को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित की जाएगी।

इससे पहले 4 जुलाई को नगर निगम, नगरपालिका और नगर परिषद स्तर पर वरिष्ठता सूची तैयार की जाएगी। प्रदेश में 22 जुलाई को वरिष्ठता सूची प्रकाशित की जाएगी, जिसके आधार पर 25 जुलाई को अंतिम प्रमोशन बैठक आयोजित की जाएगी।

आयुक्त नगरीय प्रशासन संकेत भोंडवे ने संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी कर प्रमोशन प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।



