• Fri. Jul 18th, 2025

    बेहरी की बेटी प्रिया अमड़ावदिया का एसएससी में चयन, क्षेत्र का बढ़ाया मान

    ByNews Desk

    Jun 17, 2025
    प्रिया अमड़ावदिया
    Share

     

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। बेटियां अब किसी से कम नहीं। बेहरी की प्रतिभाशाली बेटी प्रिया अमड़ावदिया ने यह साबित कर दिखाया है।

    प्रिया ने भारत सरकार की स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) द्वारा आयोजित ग्रुप-C मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मशीनरी ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, ट्रैक्टर नगर, बुधनी में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम गौरव से ऊंचा कर दिया है।

    प्रिया ग्राम बेहरी के प्रतिष्ठित शिक्षक जुगल अमड़ावदिया की पुत्री हैं। उनके इस उपलब्धि पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। सरपंच हुकमसिंह बछानिया, पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी, उपसरपंच लखन दांगी, सेवानिवृत्त फौजी जय गोस्वामी, वरिष्ठ शिक्षक भगवानसिंह पिंडोरिया, इंदरसिंह अमड़ावदिया सहित समस्त ग्रामवासियों ने प्रिया को शुभकामनाएं दीं।

    बेटियां भी बेटों से कम नहीं-
    बधाई देते हुए ग्रामीणों ने कहा, कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, समाज को दिशा दे रही हैं। यह समय है जब बेटियों को समान अवसर देकर उन्हें उड़ने के लिए खुला आसमान दिया जाए। प्रिया की यह उपलब्धि क्षेत्र की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है।