• Sun. Jul 20th, 2025

    प्रताप कप कराते प्रतियोगिता में देवास के खिलाड़ियों का जलवा, चार गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते

    ByNews Desk

    May 4, 2025
    Sports news
    Share

    देवास। उदयपुर में 2 से 4 मई तक आयोजित प्रताप कप कराते प्रतियोगिता में देवास के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण व दो कांस्य पदक अपने नाम किए।

    जिले के चिरायु मोदी, हर्ष मालवीय, असद खान और अक्षय चौधरी ने गोल्ड मेडल जीते, वहीं तरुण चौहान और अमन बगड़िया को ब्रॉन्ज मेडल मिला। विजेता खिलाड़ियों का स्वागत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में सम्मान समारोह के साथ किया गया।

    इस उपलब्धि पर तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर एमेच्योर कराते एसोसिएशन जिला देवास के अध्यक्ष राजेश कुमावत, उपाध्यक्ष मीना राव, सचिव राजीव चौहान, सहसचिव हर्ष चौहान, कोषाध्यक्ष ऋषभ यादव, नेहा यादव, जितेंद्र नागर, अशोक सिंह गोड, भावेश नीम, खेल एवं युवक कल्याण विभाग देवास ब्लाक समन्वयक युनुस खान, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति द्वारा सम्मान किया गया। जानकारी कोच कृष्ण यादव ने दी।