• Thu. Jul 24th, 2025

    तेज आंधी-बारिश के कारण जल वितरण प्रभावित, अब 6 और 7 मई को होगा जल सप्लाई

    ByNews Desk

    May 4, 2025
    nagar nigam dewas
    Share

     

    देवास। शहर में रविवार शाम आंधी व बारिश के कारण क्षिप्रा व राजानल जलप्रदाय प्लांट की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इसके चलते सोमवार 5 मई को होने वाला जल वितरण स्थगित कर दिया गया है। नगर निगम जलप्रदाय विभाग के अनुसार अब प्रभावित क्षेत्रों में जल आपूर्ति 6 मई मंगलवार और 7 मई बुधवार को की जाएगी।

    नगर निगम जलप्रदाय विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को शाम 4:10 बजे क्षिप्रा प्लांट व राजानल प्लांट की विघुत सप्लाई में फाल्ट आ जाने से 5 मई सोमवार को होने वाला जल वितरण सोमवार को नहीं होकर मंगलवार 6 मई को किया जाएगा।

    आनन्द ऋषि टंकी से वार्ड 42 मल्हार कालोनी, सिल्वर कॉलोनी, वार्ड 19 सम्राटपुरी, शांति गृह निर्माण, वार्ड 22 अष्टविनायक नगर का जल वितरण मंगलवार को किया जाएगा। वार्ड 22 गायत्री विहार, जवाहर नगर, वार्ड 19 दुर्गा नगर, हरिओम नगर का जल वितरण बुधवार 7 मई को किया जाएगा।

    सनसिटी पार्ट 2 टंकी से होने वाला जल वितरण सोमवार को नहीं होकर मंगलवार 6 मई किया जाएगा, जिसमें वार्ड 18 ढांचाभवन, जयप्रकाश नगर, वार्ड 43 बालगढ़, वार्ड 44 चूना खदान का जल वितरण मंगलवार को किया जाएगा।
    वार्ड 19 बावडिया, गर्ग स्टेट, वार्ड 20 विकास नगर, वार्ड 18 मृदुल विहार, गौतम नगर का जल वितरण बुधवार को किया जाएगा।

    बजरंग नगर टंकी से होने वाला जल वितरण सोमवार को नहीं किया जाएगा, जिसमें वार्ड 21 बजरंग नगर, मिस्त्रीलाल नगर, वार्ड 24 जय बजरंग नगर, करोली नगर, सिविल लाइन का जल वितरण मंगलवार को किया जाएगा।

    राजाराम नगर टंकी से मंगलवार को होने वाला जल वितरण नहीं किया जाएगा, जिसमे वार्ड 12 राजाराम नगर, मल्टी, वार्ड 13 मेंढकी नंदा नगर, वार्ड 14 बिराखेड़ी का जल वितरण बुधवार को किया जाएगा।

    अमोना टंकी से होने वाला जल वितरण सोमवार को नहीं किया जाएगा। जिसमें वार्ड 14 जयसिंह नगर, सोंदर्य नगर, वार्ड 16 संजय नगर का जल वितरण मंगलवार 6 मई को किया जाएगा।
    वार्ड 16 बिंजाना, राजीव नगर भटटा, वार्ड 15 अमोना, वार्ड 17 रसुलपुर, दिग्गी राजा नगर का जल वितरण बुधवार को किया जाएगा।

    पठानकुआं टंकी से सोमवार को जल वितरण नहीं किया जाएगा, जिसमें वार्ड 35 रेवाबाग, नुसरत नगर, वार्ड 36 पठानकुआं, मोहसिनपुरा, वार्ड 37 भेरुगढ़, वार्ड 41 अखाड़ा रोड, खारी बावड़ी का जल वितरण मंगलवार को किया जाएगा।

    मंगलवार को होने वाला जल वितरण नहीं किया जाएगा, जिसमें वार्ड 37 भेरुगढ़, जय भारत नगर, नौमाता मन्दिर क्षेत्र, वार्ड 36 रजब अली मार्ग, वार्ड 41 माली मोहल्ले, ममनटोला, एमरोजा का जल वितरण बुधवार को किया जाएगा।