• Wed. Jul 16th, 2025

    पोषण पखवाड़ा अंतर्गत दिलाई महिलाओं और बच्चों को शपथ

    ByNews Desk

    Apr 17, 2025
    Bagli news
    Share

    – कुपोषण से मुक्ति की ओर मजबूत कदम
    बागली (हीरालाल गोस्वामी)। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत कुपोषण से मुक्ति की ओर महिला एवं बाल विकास विभाग ने जनजागरूकता की अलख जगाई।

    बागली में आयोजित इस विशेष अभियान में न केवल महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाव की शपथ दिलाई गई, बल्कि प्रभात फेरी, रैलियों और गोद भराई जैसे सांकेतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पोषण का महत्व भी घर-घर पहुंचाया गया। परियोजना अधिकारी अनीता दुबे के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान की सराहना हर स्तर पर हो रही है।

    सुपरवाइजर अनामिका राजपूत व कौशल्या मालवी के निर्देशन में 22 अप्रैल तक सामूहिक स्तर पर महिला बाल विकास के माध्यम से कुपोषण को कम करने के लिए पोषण अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। आंगनवाड़ियों में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गर्भवती की गोद भराई की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रभात फेरी, रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक करते हुए शपथ दिलाई गई।

    इस अवसर पर सरपंच हुकुम बछानिया, उपसरपंच लखन दांगी, रोजगार सहायक मनोज यादव, सुपरवाइजर अनामिका राजपूत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता गोस्वामी, शर्मिला तंवर, रेखा माली, आशा कार्यकर्ता आराधना बागवान, सलिता माली, सहायिका तेजू बाई, बबीता सुनेरिया सहित ग्रामीण गर्भवती महिलाएं, बच्चे उपस्थित रहे।