टोंकखुर्द (नन्नु पटेल)। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सीबीएमओ डॉक्टर माया कल्याणी के सफल निर्देशन व मार्गदर्शन में विकासखंड टोंकखुर्द की 32 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया गया।
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर सोमवार को इन चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच और विभाग के सीएचओ को जिला कार्यालय में कलेक्टर ऋतुराज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव व जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस संबंध में सीबीएमओ डॉक्टर कल्याणी ने बताया, कि ब्लॉक की 32 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया गया। 9 ग्राम पंचायत सिल्वर जिसमें बुदासा, राबडिया, रतनखेड़ी, संवरसी, नावदा, खेड़ीराजपुरा, जनोलीखुर्द, फतेहपुर खेड़ा और किन्दूरिया शामिल है। 23 पंचायत कास्य जिसमें पान्दा, कराडिया, आगरोद, चिडावद, विजयगढ़ मुरमिया, लसुडियाकुल्मी, दौन्ताजागीर, बरखेड़ा, सेडू,मुंडलादान्गी, नाग पचलाना,पाण्डी, जमोडी, बरदू, आलरी, कलमा, भीलखेडी, भूतिया बुजुर्ग, गोरवा, खेड़ा माधोपुर, डिगरोदा, सालमखेड़ी और जमुनिया शामिल हैं।
2025 तक टीबी जैसी घातक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रचार प्रसार के साथ स्वास्थ्य विभाग व जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है।
विभाग के एसटीएलएस महेंद्रसिंह ठाकुर, दिशा गोरसिया, दिनेश कारपेंटर द्वारा प्रतिमाह प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र से संभावित हितग्राहियों की जांच परीक्षण हेतु सैंपल लिए जा जा रहे हैं, ताकि ऐसे मरीजों का पता लगाकर शीघ्र इलाज चालू कर सके, जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ हो जाए।
विगत वर्षों में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को जागृत करने के लिए विभाग के एमपीडब्ल्यू विक्रमसिंह अमजेरिया, कृष्णमूर्ति शिवहरे, गुलरेज शेख और प्रहलादसिह लबरावदिया की टीम द्वारा चयनित ग्रामों का घर-घर जाकर ऑनलाइन सर्वे कार्य भी किया था। उस समय भी कई ग्राम पंचायते टीबी मुक्त हुई थी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के टीबी मुक्त होने पर बीईई गोवर्धन सिंह पारसनिया, बीपीएम फिरोज शेख बीसीएम सारिका काजी, सुपरवाइजर रायसिंह मालवीय, विक्रमसिंह नागर, महेंद्रसिंह ठाकुर, दिनेश कारपेंटर, हरीश सोलंकी सहित सरपंच जन प्रतिनिधियों, सीएचओ, एएनएम, आशा सुपरवाइजर एवं आशा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।