देवास। नेहरू युवा केंद्र देवास और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तुकोजीराव पवार स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस प्रतिस्पर्धा में टोंकखुर्द, कन्नौद और देवास विकासखंड की टीमों ने अपनी शानदार भागीदारी दर्ज करवाई। खिलाड़ियों ने जोश, जुनून और उम्दा खेल कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
खेलों के रोमांचक मुकाबले-
खो-खो (बालिका वर्ग)-
विजेता: टोंकखुर्द
उपविजेता: देवास
रस्साकसी-
विजेता: देवास
उपविजेता: टोंकखुर्द
100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग)-
प्रथम स्थान: दिशा मकवाना
द्वितीय स्थान: परिणीता जसोना
तृतीय स्थान: भूमिका दुलगज
200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग)-
प्रथम स्थान: रोहित नागर
द्वितीय स्थान: राजदीप देवास
तृतीय स्थान: अमन गुर्जर
गोला फेंक (बालक वर्ग)-
प्रथम स्थान: गौतम यादव
द्वितीय स्थान: सक्षम राठौर
तृतीय स्थान: निखिल हरोड़
गोला फेंक (बालिका वर्ग)-
प्रथम स्थान: रानी काकोडिया
द्वितीय स्थान: दिशा मकवाना
तृतीय स्थान: मीनू नागर
खेल प्रतिभाओं को मिला सम्मान-
प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला युवा समन्वयक अभिषेक म्हस्के, खेल युवा कल्याण विभाग देवास ब्लॉक समन्वयक युनुस खान, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना, पूर्व पीटीआई सलीम, कोच राजीव चौहान, कमल सोलंकी, साहिल चावड़ा, शुभम नागर, विकास, राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी जितेंद्र गिल्लौरे, यशवंत सिंगा आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, टी-शर्ट, प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि खेलों में जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहराने की क्षमता रखते हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल जैन ने किया। आभार सैयद सादिक अली ने माना।