– अंगद, राजनंदनी और समृद्धि चमके
शिप्रा (राजेश बराना)। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, शिप्रा में अंतर-विद्यालय जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी बेहतरीन स्केटिंग प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया।
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम-
सबसे कम आयु वर्ग अंडर-8 में अंगद चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं तनिष्क पटेल ने दूसरा स्थान और ईवान कुमावत ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अंडर-16 वर्ग में राजनंदनी चौहान ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जबकि समृद्धि चौहान ने रजत पदक और श्रद्धा शरणागत ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
सम्मान समारोह-
प्रतियोगिता के समापन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की अध्यक्ष मीना राव, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति, स्कूल प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी, कॉर्डिनेटर हेड सपना मैडम तथा अरबी आर्टिस्ट के डायरेक्टर भावेश नीम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इनकी रही उपस्थिति-
इस आयोजन में जितेंद्र नागर, अशोक सिंह गोड, सचिन शर्मा, निखिल हेरोद, पवन यादव, अश्विन पटेल सहित सभी कोच और खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन राजीव चौहान (स्कूल खेल अधिकारी) ने किया। आभार भावेश नीम ने व्यक्त किया।