इंदौर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित 33/11 केवी ग्रिडों की बिजली वितरण क्षमता में बढ़ोतरी की गई है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया, कि पालदा ग्रिड के पीटीआर की क्षमता 3.5 एमवीए से 5 एमवीए कर दी गई है। इसी तरह स्कीम नंबर 114 स्थित ग्रिड के पीटीआर की क्षमता 5 से 10 एमवीए, एलआईजी ग्रिड की क्षमता 8 से 10 एमवीए की गई है। एयरपोर्ट स्थित ग्रिड के पीटीआर की क्षमता 5 से 10 एमवीए की गई है।
उन्होंने बताया कि जल्दी ही एमपी नगर स्थित ग्रिड, खजराना और संचार नगर स्थित ग्रिड की क्षमता वृद्धि हो जाएगी। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि शहर के ग्रिडों के पीटीआर की कुल क्षमता में 30-40 एमवीए की बढ़ोतरी होने से ग्रीष्मकाल में बिजली वितरण में आसानी होगी। ज्ञातव्य हैं कि शहर में ग्रीष्मकाल में बिजली की अधिकतम मांग 700 मैगावाट के पार चली जाती हैं।