• Tue. Jul 22nd, 2025

    प्रोग्रेसिव पेंशनर संघ शाखा टोंकखुर्द का वार्षिक सम्मेलन, पेंशनरों का किया सम्मान

    ByNews Desk

    Jan 19, 2025
    Dewas news
    Share

     

    Dewas news

    (विजेंद्रसिंह ठाकुर 9302222022)

    टोंकखुर्द। प्रोग्रेसिव पेंशनर संघ शाखा टोंकखुर्द जिला देवास का वार्षिक सम्मेलन श्री गौड़ धर्मशाला देवली रोड टोंकखुर्द में संपन्न हुआ।

    शाखा के अध्यक्ष सीताराम जामनिया एवं कार्यक्रम संयोजक सवाईसिंह धाकड़ ने जानकारी में बताया, कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम कन्हैयालाल तिलवारी, जिला पेंशन अधिकारी निरुपमा पालीवाल, डॉ. एमएस गोसर, विवेक कस्तूरे (पूर्व दूरदर्शन डिप्टी डायरेक्टर इंदौर), भारतीय स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक श्री जाट विशेष रूप से उपस्थित रहे।

    मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया। नंदकिशोर मंडलोई द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। डॉ. टीएस मंडलोई ने स्वागत भाषण दिया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

    संघ के 75 वर्षीय पेंशनरों को दीर्घायु होने की कामना के साथ उनका स्वागत एसडीएम श्री तिलवारी ने किया। नगर के वरिष्ठ नागरिक 105 वर्षीय नूर मोहम्मद खान तथा 90 वर्षीय लीलाबाई का स्वागत एसडीएम एवं श्रीमती पालीवाल मैडम द्वारा किया गया।

    कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में पेंशनरों को प्रेरणामयी बातें बताई गई। जिले की खातेगांव शाखा के केसरी जगदीश सोनी तथा सोनकच्छ शाखा के प्रहलाद सिंह बिजोनिया, कमल पाटनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

    Dewas news

    संघ के वरिष्ठ पेंशनर्स के दौलत सिंह पवार, सचिव बद्रीलाल पटेल , मदनलाल पाठक, सहयोगी नरहरि ललित, रतलाम से महिला प्रकोष्ठ की प्रतिनिधि चंचला जैन, अंतरसिंह गलोदिया, उत्तमसिंह राजपूत, भेरूलाल मालवीय, वरिष्ठ पेंशनर बद्रीप्रसाद तिवारी, नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विमल सांखला, कालूसिंह पटवारी, रतनलाल पाटीदार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिवगंतो को श्रद्धांजलि देने के बाद आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सवाई सिंह धाकड़ द्वारा किया गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *