• Sun. Mar 16th, 2025 7:07:18 PM

युवा गायक तनिष्क (पैराडॉक्स) ने महाकालेश्वर मंदिर की भस्मारती में की सहभागिता

ByNews Desk

Jan 17, 2025
Ujjain news
Share

Ujjain news

उज्जैन। महाकालेश्वर भगवान की पवित्र नगरी उज्जैन में आज देश के प्रख्यात युवा गायक तनिष्क (पैराडॉक्स) ने भस्मारती में शामिल होकर आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया।

भस्मारती के बाद मंदिर परिसर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसे महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी यश पुजारी ने संपन्न करवाया। पूजा के दौरान तनिष्क ने भगवान महाकाल के प्रति अपनी गहन आस्था व्यक्त की और कहा, कि महाकाल की भस्मारती में शामिल होना मेरे जीवन का सबसे अद्भुत और अनमोल अनुभव है। यहां की ऊर्जा और दिव्यता आत्मा को शांति प्रदान करती है।

तनिष्क पूजा-अर्चना के दौरान भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर की परंपराओं और उज्जैन की आध्यात्मिकता ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है। उन्होंने मंदिर की दिव्यता और आरती के दृश्य को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया।

इस मौके पर तनिष्क ने महाकालेश्वर मंदिर और उज्जैन की धार्मिक परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थान केवल पूजा का नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और सुकून का केंद्र है।

तनिष्क की भक्ति और आध्यात्मिकता ने उनके प्रशंसकों को और भी प्रभावित किया है। लोग न केवल उनके संगीत के दीवाने हैं, बल्कि उनकी सादगी और ईश्वर के प्रति उनके समर्पण को भी बेहद पसंद करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *