• Sat. Apr 19th, 2025

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को बाघ देने की स्वीकृति

ByNews Desk

Dec 26, 2024
Tiger
Share

Tiger

केन्द्र की अनुमति के बाद बाघों का होगा हस्तांतरण

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य को बाघ हस्तांतरित करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

जारी आदेश में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व और कान्हा टाइगर रिजर्व से राजस्थान को 4 मादा बाघ, उड़ीसा को एक नर एवं 2 मादा बाघ और छत्तीसगढ़ को 2 नर एवं 6 मादा बाघ सौंपे जायेंगे।

Solar panels

जारी आदेश में कहा गया है कि बाघ देने की सैद्धांतिक प्रक्रिया में बाघ एवं बाघिन को ट्रांसलोकेट करने की कार्यवाही अधिकृत पशु चिकित्सक की देखरेख में की जाये। बाघों के जीवन को किसी प्रकार का खतरा न हो, इसका ध्यान रखा जाये। ट्रांसलोकेट किये जाने का सम्पूर्ण व्यय संबंधित राज्य द्वारा वहन किया जायेगा। हस्तांतरण की विधिवत अनुमति भारत सरकार से प्राप्त की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *