बागली (हीरालाल गोस्वामी)। बागली के अंतर्गत जनपत पंचायत बागली में जन साहस संस्था द्वारा संचालित महिला भूमि एवं संपति अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय लीगल कानूनी परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें बागली , उदयनगर, हाटपिपल्या तहसील के 100 से अधिक महिला-पुरुष किसानों द्वारा भागीदारी कि गई।
कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट मोहन पांचाल द्वारा गांव से आए महिला-पुरुष किसानों की जमीन से जुड़ी समस्याओं जैसे- बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, रास्ता विवाद, नक्शा बंटाकन, त्रुटि सुधार, वन भूमि दावे आदि समस्या को लेकर बातचीत की गई और समस्याओं को हल करने के सुझाव दिए गए।
साथ ही भूमि से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं, उसको लेकर भी विस्तार से बातचीत की गई।
कार्यक्रम का संचालन जनसाथी मंजू राठौर द्वारा किया गया। संस्था का परिचय रचना बागवान द्वारा दिया गया। देवास जिले के अंतर्गत आने वाले बागली ब्लॉक में “वर्तमान में जमीन जायदाद से संबंधित गंभीर मुद्दे पर महिला एवं संपत्ति अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत जन साहस द्वारा लीगल कानूनी परामर्श कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित होकर कानूनी सलाह विस्तारपूर्वक मोहन पांचाल अभिभाषक एवं सहयोगियों अभिभाषा के द्वारा दी गई तथा उदाहरण के माध्यम से लोगों को यह भी समझाने का प्रयास किया गया, कि जिस तरह व्यक्ति बीमार होता है, बीमारी से संबंधित समझ रखने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर को ही दिखाया जाकर सही उपचार लिया जाता है, ठीक इसी तरह जमीन जायदाद के मुकदमों में भी जिस न्यायालय को प्रकरण सुनने का अधिकार हो उसी न्यायालय में कार्यवाही के लिए जाना चाहिए, लोगों को कानूनी समस्या का अभाव होने के कारण वह प्रॉपर न्यायालय में कार्रवाई नहीं कर पाते हैं तथा इधर-उधर आवेदन देते रहते हैं जिसके कारण उन्हें न्याय समय पर नहीं मिलता है वह कानून के प्रति उनका नकारात्मक नजरिया जन्म लेता है। यह जानकारी ऐडवोकेट मोहन पांचाल ने दी। पूनमचंद्र राठौड़, रवि जाटव, ओमप्रकाश पारस, माणक अटाडिया सभी प्रवक्ता द्वारा अपना सयोग प्रदान किया गया। जन साहस टीम से हेमा कटारिया, वर्षा भूरिया, बसकन्या गुनाया,भावना कुराडिया, करीना बघेल, रीना कुमरे, आरती सावलिया, रोशनी भुसारिया आदि उपस्थित रहे। आभार संस्था से संदीप चौहान द्वारा व्यक्त किया गया।
Leave a Reply