खरगोन। जिला शिक्षा केन्द्र खरगोन के जिला परियोजना समन्वयक एसके कानुड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बीएसी एवं सीएसी के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए उच्च श्रेणी शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों से 6 से 12 दिसंबर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित पत्र किए गए हैं।
आवेदन पत्र जिला पंचायत कार्यालय खरगोन में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। श्री कानुड़े ने बताया कि बीएसी और जनशिक्षकों के रिक्त पद की पूर्ति की जाना है। जो पद वर्तमान में रिक्त है तथा जिन बीएसी सीएसी का 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। वह पद भी रिक्त माना जाएगा।
रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उच्च श्रेणी शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की आयु 1 जनवरी 2024 को 52 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
Leave a Reply