देवास

मुसीबत आए तो कुरान से मदद लो, नमाज से मदद लो- आईन नूरी

देवास। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सीरत कमेटी के तत्वाधान में महिलाओं की तकरीर का प्रोग्राम हुआ। इसमें प्रख्यात आलेमा आईन नूरी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुसीबत आए तो कुरान के जरिए मदद लो, नमाज के जरिए मदद लो। उन्होंने कहा कि जिस नबी ने खुदा का पता दिया और जो खुद खुदा अपने नबी की मिलाद मनाता है, हमें भी अपने नबी की मिलाद जोश के साथ मनाना चाहिए। इस मिलाद के अवसर पर आलेमा आईन नूरी ने शरीयत के हिसाब से मां-बहनों के रहन-सहन और पहनावे पर तकरीर की। मेहमानों का स्वागत इरफाना बी अशरफी, हज्जानी नईम बी अशरफी, भूरी बी, जायेदा बी ने किया।

हजरत अशरफ अशरफी की तकरीर 7 को-

शुक्रवार रात 9 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित मोहम्मदी चौक पर हजरत अशरफ अशरफी सा. की तकरीर होगी। शहर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी सा. की सरपरस्ती में होने वाली तकरीर में ऑल इंडिया उलेमा माशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अशरफ अशरफी जिलानी शिरकत करेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button